Mathura: ब्रीफकेस में मिले शव की अभी तक नहीं हो सकी पहचान, बीत चुके 10 घंटे
ABP Ganga | 19 Nov 2022 08:45 AM (IST)
मथुरा में ब्रीफकेस में मिले शव का कोई सुराग नहीं लग पाया है....शव यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर मिला था ...लेकिन शव मिलने के लगभग 10 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाई है युवती की पहचान नहीं हो पाया है... मृतक युवती के शव और ब्रीफकेस को देखने से हाईप्रोफाइल मामला लगता है