ट्रैक्टर- ट्रॉली पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत
ABP Ganga | 29 Sep 2022 06:22 PM (IST)
खबर मथुरा से...जहां थाना मांट क्षेत्र के डांगोली गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया...वहां ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई...और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए...सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं...जो आगरा गए थे...और वापसी में पानी गांव रोड पर डागोली तराई के पास...पीछे से आ रहे वाहन को ट्रैक्टर चालक ने साइड देने की कोशिश की तभी ट्रैक्टर असंतुलित होकर खाई में जा गिरा...घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है...जहां कुछ की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पाल रेफर कर दिया गया है...