जाटों के वोट से MLA बने BJP के ये नेता, बताया- कैसे जीती विधायकी? | Rajesh Chaudhary
ABP Ganga | 24 Mar 2022 11:57 AM (IST)
मांट विधानसभा से जीते बीजेपी के विधायक राजेश चौधरी ने योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल को लेकर क्या कुछ कहा. उनका कहना है कि जाट ने खूब बीजेपी को वोट दिया, अगर जाट वोट नहीं देते,तो मैं MLA थोड़ी न हो जाता।