Manipur Violence : यूपी के 80 से अधिक छात्र फंसे, CM Yogi ने गृह विभाग को दिए मदद के निर्देश
ABP Ganga | 07 May 2023 12:33 PM (IST)
मणिपुर हिसां में यूपी के 80 से अधिक छात्र फंसे हुए है. बता दें कि इन सभी छात्रों ने सीएम योगी से मदद की अपील की है और वही सीएम योगी ने इस अपील पर संज्ञान लिया है. यूपी के छात्र मणिपुर के एनआईटी इंफाल से बीटेक कर रहे है...देखिए पूरी रिपोर्ट