Mainpuri By Poll: विरासत बचाने में Dimple Yadav का रिकॉर्ड ठीक नहीं
ABP Ganga | 12 Nov 2022 10:09 PM (IST)
नेताजी के निधन के बाद मैनपुरी में जब सियासी युद्ध का बिगुल बजा... तो ये हौसला दोनों तरफ से दिखाई दिया... यानि सपा की तरफ से भी...और भाजपा की तरफ से भी... किसी को मैनपुरी का इतिहास मजबूती दे रहा... तो किसी को हाल ही में हुए उपचुनाव के नतीजे... लेकिन सबसे चौंकाने वाली खबर तब सामने आई... जब अखिलेश ने बिना देर किए डिंपल यादव के नाम का ऐलान कर दिया... यानि नेताजी की विरासत को बचाने की पूरी जिम्मेदारी अब उस डिंपल यादव के कंधों पर हैं... जो अपने आधे चुनाव हार चुकी हैं...