Mainpuri By-Election : डिंपल पर सवाल पर बोले सुब्रत पाठक, Akhilesh के बेटा-बेटी की उम्र होती तो...
ABP Ganga | 10 Nov 2022 01:30 PM (IST)
कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने मैनपुरी से डिंपल यादव को सपा उम्मीदवार बनाने पर कहा कि ये जातिवादी और परिवारवादी हैं. उन्होंने ये तक कह दिया कि अखिलेश के बेटा-बेटी की उम्र चुनाव लड़ने की होती , तो उनको भी लड़वा देते ये.