Vizhinjam Port: भारत बना Global Transshipment Hub, दुनिया के सबसे बड़े जहाज अब India में!
एबीपी न्यूज़ | 28 Jun 2025 06:18 PM (IST)
भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, जिसमें विहिनियम पोर्ट की बड़ी भूमिका है. यह देश का पहला ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है, जहाँ दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक जहाज सीधे पहुँच रहे हैं, जिससे भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट जो पहले बाहर होता था, अब देश में ही होगा. गौतम अडानी ने कहा, 'ये ग्लोबल ट्रांस शिपमेंट सेक्टर में भारत की एंट्री का मील का पत्थर है, इसके साथ ही भारत समुद्री लॉजिस्टिक्स के नए युग में प्रवेश कर गया है.'