Mumbai Rains: महाराष्ट्र में बारिश ने लगाया'आफतकाल'...48 घंटे Red Alert! Weather News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Aug 2025 10:14 PM (IST)
महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. मुंबई, नांदेड़, लातूर, ठाणे और मराठवाड़ा सहित कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मुंबई के विखरोली, चेंबूर, भांडूप, किंग सर्किल, वडाला और अंधेरी सबवे जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है. मुख्यमंत्री ने हालात काबू करने के लिए पूरी ताकत लगाने की बात कही है. मुंबई में 4 घंटे की तेज बारिश से सभी सिस्टम ध्वस्त हो गए, जिससे नालों से पानी का बैक फ्लो हुआ और कई कॉलोनियों में लोगों को घर छोड़ना पड़ा. अगले 48 घंटों के लिए आधे महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर के लिए रेड अलर्ट है. नांदेड़ के मुकरामाबाद में 206 MM बारिश हुई, जिससे क्लाउडबर्स्ट जैसी स्थिति बनी. NDRF और Military की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है. सड़कों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम और गाड़ियों के बंद होने की समस्या है, जिससे एम्बुलेंस भी फंसी हुई दिखीं. मुंबई एयरपोर्ट की उड़ानों पर भी असर पड़ा है. बीएमसी के 1000 करोड़ के बजट पर भी सवाल उठे हैं.