Maratha Reservation: तो इस वजह से फिर भड़क उठी मराठा आरक्षण की आग..
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Oct 2023 07:43 AM (IST)
ज़बरदस्त हिंसा की आग में महाराष्ट्र झुलस रहा है. दो विधायकों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया है. एक विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ हुई है. शरद पवार की पार्टी के ऑफिस को फूंक दिया गया है. स्थिति भयावह है.. खासकर बीड में स्थिति बेकाबू सी है. धारा 144 लगा दी गई है. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस सब के बीच हिंसा पर सियासत भी तेज हो चुकी है. शिवसेना शिंदे गुट के एक सांसद ने बकायदा इस्तीफा भी दे दिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.. क्योंकि आरक्षण की मांग को लेकर मराठा आर-पार के मूड में सड़क पर हैं.