Kanwar Yatra row: Muzaffarnagar में पैंट उतरवाकर पहचान, 'पंडित' ढाबे पर हंगामा!
एबीपी न्यूज़ | 29 Jun 2025 07:38 PM (IST)
सावन शुरू होने से पहले कांवड़ रोड पर दुकानों की पहचान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मुज़फ्फरनगर में चल रहे पहचान अभियान के दौरान एक ढाबे पर कथित तौर पर कर्मचारी की पैंट उतरवाकर पहचान करने की कोशिश की गई, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया. इस मामले पर एक पूर्व सांसद ने सवाल उठाया कि 'ये महाराज को यह अधिकारी है क्या? ये क्या पुलिस के अफसर हैं? इनको ये राइट किसी ने दिया कि होड़लों की चेकिंग करी, ये लोग माहौल बिगाडने वाले लोग हैं.' वहीं, यूपी सरकार ने कांवड़ रूट पर दुकानों और ढाबों के बाहर संचालकों को अपना नाम लिखने का निर्देश दिया है.