Sandeep Chaudhary: Sharad Pawar का सियासी बम...सच या और फैलेगा भ्रम? Rahul Gandhi | Bihar Election
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Aug 2025 09:30 PM (IST)
आज के टीवी डिबेट में लोकतंत्र की स्थिति और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों पर तीखी बहस हुई। एक तरफ जहां कुछ वक्ताओं ने इन मुद्दों को लोकतंत्र के सशक्तिकरण का माध्यम बताया, वहीं दूसरी ओर इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया गया। महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर बदलाव का मुद्दा उठा, जिसमें 41 लाख वोटों की बढ़ोतरी और 65.64 लाख नामों के कटने का जिक्र किया गया। ब्लॉक लेवल एजेंट्स (बीएलए) की भूमिका पर भी चर्चा हुई। चुनाव आयोग की चुप्पी और सवालों के जवाब न देने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत के बयान और कपिल सिब्बल के कानूनी विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा गया कि इस नियम के तहत जांच संभव नहीं है। एक वक्ता ने कहा कि 'चुनाव आयोग को आज सामने आना चाहिए।' राहुल गांधी से जुड़ी कुछ मुलाकातों पर भी सवाल उठाए गए। चंडीगढ़ कोर्ट के डेटा संबंधी आदेश और सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान न लेने पर भी चर्चा हुई। बहस में यह भी आरोप लगा कि सरकार से सवाल पूछने वालों को 'एंटी-नेशनल' करार दिया जा रहा है।