Amravati Case: Umesh Kolhe के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
ABP News Bureau | 06 Jul 2022 01:03 PM (IST)
अमरावती हत्याकांड मामले (Amravati Murder Case) में मृतक उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) सामने आ चुकी है. उमेश की रिपोर्ट एबीपी न्यूज़ के हाथ लगी है जिसमें साफ पढ़ने में आ रहा है कि, गर्दन के बाएं हिस्से पर हमला हुआ और ये हमला इतना जोरदार था कि 8.2 CM गहरा है. बताया जा रहा है कि, इस वार की वजह से शरीर की कई नसे डैमेज हो गई थीं.