Anand Giri नोएडा के ब्रह्मचारी कुटी आश्रम पर भी करना चाहता था कब्जा | Hindi News
ABP Ganga | 21 Sep 2021 07:07 PM (IST)
नोएडा के सेक्टर 82 स्थित श्री ब्रह्मचारी कुटी आश्रम पर भी 13 जून 2020 को आनंद गिरि ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर कब्जा करने की कोशिश की थी, लेकिन वो कब्जे में असफल हुआ, तो अपने साथियों के साथ वहां से चला गया। इसकी शिकायत महाराज ने पुलिस में भी की थी, लेकिन पुलिस ने ना तो कोई एफआईआर दर्ज की और ना ही कोई कार्रवाई की. ओम भारती जी महाराज के शिष्य पिंटू महाराज ने ये बयान दिया है.