Lucknow में L2 फैसिलिटी वाला Covid Hospital बनकर तैयार, 100 बेड की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 30317 नए कोरोना के मामले आये हैं. पिछले 24 घंटे में 3 सौ 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई. पिछले 24 घंटे में 38 हज़ार 8 सौ 26 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 24 घंटों में कुल संक्रमित पाए गए लोगोंं में से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 8 हज़ार 500 ज़्यादा है. उत्तर प्रदेश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख 1 हज़ार 83 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 66 हज़ार 326 सैंपल की जांच हुई. कुल जांचों में 1 लाख 9 हजार जांचे RTPCR हैं. उधर, राजधानी लखनऊ को जल्द ही एक नए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की सौगात मिलेगी. गंजरिया के कैन्सर इंस्टिट्यूट में बन रहे डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का डीएम और सीएमओ ने निरीक्षण किया. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कैन्सर इन्स्टीट्यूट में स्थापित किये जा रही एल-2 फैसिलिटी कोविड हास्पिटल के परिसर का घूमकर जायजा लिया. 100 बेडेड एल-2 फैसिलिटी कोविड हास्पिटल के संचालन के लिए सभी व्यवस्थायें लगभग पूरी कर ली गयी हैं. जल्द ही यहां कोविड मरीजों की भर्ती शुरू होगी.