Lucknow: Keshav Maurya ने 'जय श्री राम' के लगाए जयकारें, बोले-' 24 में 14 का रिकॅार्ड टूटेगा'
ABP Ganga | 29 Aug 2022 06:02 PM (IST)
Lucknow: Keshav Maurya ने 'जय श्री राम' के लगाए जयकारें, बोले-' 24 में 14 का रिकॅार्ड टूटेगा" । केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- सरकार और संगठन रथ के दो पहिओ की तरह साथ मिलकर तीव्र गति से आगे बढ़ रहे है, साथ मिलकर सफलता की नई ऊंचाई को छुएंगे।