Corona काल में लखनऊ की वर्षा वर्मा जो कर रही हैं, वो करना आसान नहीं !
ABP Ganga | 20 Apr 2021 08:14 PM (IST)
कोरोना होने पर जहां लोग अपनों से मिलने में भी कतरा रहे हैं. वहीं कई कोरोना संक्रमित शवों को अपने परिजनों का कंधा भी नसीब नहीं हो पा रहा है. ऐसे में लखनऊ की वर्षा वर्मा मिसाल बन कर उभरी हैं. वर्षा कोरोना संक्रमित शवों को उनके घरों या शमशान में ले जाने का पुण्य कार्य कर रही है. इस दौरान वर्षा ने ABP Ganga को बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी बेस्ट फ्रेंड को खोया था, उस समय शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस ना मिलने के मलाल ने उन्हें ये पुण्य कार्य करने को प्रेरित किया. देखिए ये खास रिपोर्ट...