UP Politics: जयंती पर जगह ना मिलने पर Krishna Patel दिया बड़ा बयान, 'Anupriya की गलती माफ करने लायक नहीं'
ABP Ganga | 02 Jul 2022 05:39 PM (IST)
सोनेलाल जयंती पर जगह ना मिलने पर Krishna Patel दिया बड़ा बयान, 'Anupriya की गलती माफ करने लायक नहीं'। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम को लेकर ये सारा घमासान है जिसमें अपना दल (S) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को मिली इजाजत लेकिन पल्लवी पटेल को नहीं..जिसे लेकर अपना दल में ये लड़ाई छिड़ गई है.