UP के औरैया में दिनदहाड़े युवती की किडनैपिंग से हाहाकार, पर फेल हो गया बदमाशों का प्लान
ABP Ganga | 03 Feb 2023 08:31 PM (IST)
औरैया में बदमाशों ने खाकी को चुनौती देने का काम किया....दिल्ली से आई तीन बहनों में से एक युवती को दिनदहाड़े बोलेरो सवार बदमाशों ने किडनैप कर लिया....लेकिन, किस्मत ने बदमाशों का साथ नहीं दिया और बेकाबू बोलेरो गड्ढे में पलट गई....जिसके चलते अपहरण का पूरा प्लान फेल हो गया....