Khatauli Bypolls : मंच पर आपस में भिड़े BJP-RLD नेता...जनता से मिली ये प्रतिक्रिया | Vilay Tilak
ABP Ganga | 24 Nov 2022 07:37 PM (IST)
Vijay Tilak : खतौली में उपचुनाव है. इस बार बीजेपी ने राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा है, तो वहीं सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया मैदान में हैं. बीजेपी ये दावा कर रही है कि इस बार फिर से जीतेंगे, तो वहीं विपक्ष का कहना है कि इस बार यहां बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली.