Khatauli By election : भाजपा-रालोद में आर-पार, मतदाता किसके संग ? | BJP Vs RLD-SP | UP News
ABP Ganga | 19 Nov 2022 10:52 PM (IST)
मैनपुरी में नेताजी के नाम पर समाजवादियों का जोश हाई है. तो रामपुर और खतौली में विधानसभा उपचुनाव में भगवा कैंप की रणनीति रालोद और सपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. क्योंकि खतौली में भाजपा ने रालोद प्रत्याशी मदन भैया की बाहुबली छवि को सियासत के आसमान में तान दिया है. जिसके सिरे से खतौली के दूसरे तमाम मुद्दे गायब हो गए हैं. चर्चा बाहुबल के इर्द गिर्द सिमट गई है. तो रामपुर में आजम खान के सामने भाजपा की नई चाल, सियासत में उबाल लेकर आई है. क्योंकि रामपुर की सियासत में आजम खान के धुर विरोधी नवाब काजिम अली खां भाजपा के साथ खड़े हो गए हैं.