Kanpur News: कानपुर में भीख मंगवाने के लिए अपाहिज बनाने वाले शैतान !
ABP Ganga | 04 Nov 2022 08:06 PM (IST)
यूपी में एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है जो गरीबों को कमाई कराने के नाम निशाना बनाता था... झांसे में लेने के बाद उससे बंधक बनाकर हैवानियत शुरू होती....हाथ-पैर तोड़ दिया...अंधा और बहरा बनाने के लिए केमिकल डाला जाता और जब वे किसी लायक नही रह जाते तब उन्हें कमाने भेजा जाता....उन्हें भीख मांगने के लिए चौराहों पर बैठा दिया जाता