Kanpur Fire Incident: कानपुर अग्निकांड मामले में हो गया आदेश, इस सवाल के जवाब का है इंतजार
ABP Ganga | 15 Feb 2023 10:33 PM (IST)
अब बात करते हैं कानपुर देहात के उस अग्निकांड की... जिसकी आग तो बुझ गई है... लेकिन सवाल अभी भी सुलग रहे हैं... विरोध और सवालों के बीच... आज इस घटना में जान गंवाने वाली मां-बेटियों का अंतिम संस्कार किया गया... लेकिन सवाल अभी भी जिंदा है...कि इस गंभीर मामले में गुनहगारों का हिसाब कब तक होगा... हालांकि मामले में मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं...साथ ही आरोपी एसडीएम को भी निलंबित कर दिया गया है...