Kanpur: सपा विधायक Irfan Solanki की पेशी, इस मामले में तय होंगे आरोप
ABP Ganga | 04 Mar 2023 09:08 AM (IST)
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर गैंगस्टर मामले में आज आरोप तय होंगे...आज इरफान को पेशी के लिए कानपुर लाया जाएगा… उनके ऊपर जाजमऊ थाने में तोड़ फोड़ आगजनी और फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने का केस दर्ज है....मामले में आज आरोप तय होने के बाद सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी...जो कि 6 महीने के भीतर पूरी होनी है..