Kamlesh Murder Case: कमलेश तिवारी की पत्नी किरन को जान से मारने की धमकी, उर्दू में लिखा हुआ था पत्र
ABP Ganga | 02 Jul 2022 12:36 PM (IST)
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या के बाद अब उनकी पत्नी किरन को भी जान से मारने की धमकी। नाका के खुर्शीद बाग में रह रही किरन को उर्दू में लिखा हुआ पत्र। पत्र मिलने के बाद सतर्क हुई पुलिस ने किरन के घर पर कसा सुरक्षा घेरा