Lakhimpur Kheri: Ashish Mishra की जमानत मामले में सुनवाई के लिए गठित बेंच से हटे जस्टिस राजीव सिंह
ABP Ganga | 27 Apr 2022 06:08 PM (IST)
आशीष मिश्रा की सुनवाई के मामले में नया मोड आ गया है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका पर सुनवाई होनी है और याचिका पर सुनवाई के लिए गठित बेंच से जस्टिस राजीव सिंह हट गए हैं. देखें ये खबर-