Joshimath Sinking : जोशीमठ में संकट पर प्रशासन का एक्शन ! ग्राउंड जीरो से बड़ी कवरेज...| Uttarakhand
ABP Ganga | 10 Jan 2023 05:17 PM (IST)
जोशीमठ में संकट ... हालात विकट... टिक टिक कर जैसे जैसे वक्त बीत रहा है... जोशीमठ में पीड़ित परिवारों का दर्द उतना ही बढ़ रहा है ... अब हालात ऐसे हो गए हैं कि उन्हें अपनी आंखों के सामने ही अपने आशियानों को गिरते हुए देखना होगा ... आज जोशीमठ के दो होटलों से शुरुआत हो चुकी है ... प्रशासन ने दोनों होटलों पर हथौड़ा चलाने से पहले बिजली काट दी ... फिर बुलडोजर के साथ होटल पहुंच गई... जोशीमठ में आपदा, सरकार का एक्शन और लोगों के दर्द को दिखाने के लिए एबीपी गंगा की टीम कई दिनों से जोशीमठ में है... हम पल पल की कवरेज कर रहे हैं... थोड़ी देर में हम आपको जोशीमठ ले चलेंगे लेकिन उससे पहले एक रिपोर्ट देखिए ...