जम्मू कश्मीर में फिर बढ़ा गोली बारी का खतरा, बच्चे बंकर में क्लास लेने को हुए मजबूर
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Oct 2023 01:43 PM (IST)
अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी के बाद लोग दहशत में है। आईबी से लेकर एलओसी तक डर का माहौल बना है। हीरानगर से लेकर पुंछ तक सीमावर्ती इलाकों के लोग बंकरों और सुरक्षित स्थानों की तरफ रुख करने लगे हैं। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सटे इलाकों में वीरवार की तरह शुक्रवार की रात भी डर के साए में बीती। लोगों ने घरों में बत्तियां तक नहीं जलाईं।