Amreen Bhatt Murder : Kashmir में 'तालिबानी आतंक' का इलाज कब ?
ABP News Bureau | 26 May 2022 07:09 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं. बुधवार शाम को आठ बजे कश्मीर के बडगाम जिले के हिशरू इलाके में आतंकवादियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमरीन बट की हत्या की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. अमरीन भट (Amreen Bhatt) कश्मीर की जानी पहचानी टीवी कलाकार थी. अमरीन की निर्मम हत्या के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है उनके पिता का कहना है कि अंबरीन ही उनका घर चलाती थी, वह TV में काम करके कुछ पैसे कमाती थी और घर चलाने में मदद होती थी.