Kannauj में इत्र व्यापारी के घर IT की छापेमारी, सपा MLC पुष्प राज जैन उर्फ पम्पी के ठिकानों पर भी छापा
ABP Ganga | 31 Dec 2021 12:06 PM (IST)
Kannauj से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। कन्नौज में दूसरे इत्र कारोबारी के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स की टीम 2 इत्र कारोबारी के घर पर रेड कर रही है।
मोहम्मद याकूब उर्फ मालिक मियां के यहां आयकर का छापा पड़ा है। सपा के MLC पुष्प राज जैन उर्फ पम्पी के ठिकानों पर भी IT टीम का छापा। मालिक मियां के यहां सुबह 7 बजे से छापेमारी जारी है। कन्नौज कानपुर समेत 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी चल रही है ।