AIMIM के यूपी में उपचुनाव न लड़ने के पीछे कहीं Azam Khan तो नहीं !
ABP Ganga | 13 Nov 2022 10:18 PM (IST)
बात ओवैसी के भाईजान आजम... रामपुर में फुल वॉक ओवर... क्योंकि उपचुनाव की लड़ाई से AIMIM ने दूरी बना ली है... लेकिन इस दूरी के पीछे वजह आजम खान हैं...जिन पर शुरू से ही ओवैसी साफ्ट रवैया बनाए हुए हैं...ऐसे में वो मैनपुरी और खतौली में उपचुनाव लड़ते तो उनपर आरोप लगते इसलिए उन्होंने पूरे चुनाव से ही दूरी बना ली है... लेकिन इस दूरी को बनाते हुए जो सफाई दी है वो बहुत बड़ी है...क्योंकि ओवैसी की पार्टी वहीं दलील दे रही है जो कुछ दिन पहले मायावती ने दी थी....