Irfan Solanki का गर्दन-पकड़ गुस्सा ! | UP News | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 04 Jan 2023 11:07 PM (IST)
महराजगंज की जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी... आज 13 दिन के बाद कानपुर लाए गए... यहां अदालत में तीन मामलों में उनकी पेशी हुई... जिसमें से गैंगस्टर केस में इरफान को एक महीने के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया... जब पेशी के बाद इरफान बाहर निकले... तो अदालत परिसर में कुछ देर तक हंगामा भी हुआ...दरअसल इरफान जब मीडिया से बात कर रहे थे, तब एक पुलिसकर्मी ने उनकी गर्दन पकड़कर खींचने की कोशिश की... इस बात पर इरफान बिगड़ गए... और चिल्लाने लगे...