Irfan solanki अपने भाई रिजवान के साथ जल्द कर सकते हैं सरेंडर : सूत्र
ABP Ganga | 10 Nov 2022 08:39 AM (IST)
सपा विधायक इरफान सोलंकी अबतक गिरफ्तार नहीं हो पाये हैं...उनके साथ उनके भाई पर भी महिला का घर जलाने, धमकाने और दबंगई का है....माना जा रहा है कि इरफान सोलंकी अपने भाई रिजवान के साथ जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं.... लेकिन इस बीच सियासत भी खूब हो रही है… सपा इरफान के मामले में अपना प्रतिनिधि मंडल भेजने जा रही है तो वहीं बीजेपी विधायक भी इरफान को आड़े हाथों ले रहे हैं