UP Nikay Chunav 2023 के दूसरे चरण में PFI से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए साथ ले गई ATS | UP News
ABP Ganga | 07 May 2023 04:25 PM (IST)
यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में PFI की एंट्री से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. यूपी में ATS ने आज पश्चिमी यूपी के मेरठ, मुरादाबाद समेत अलग अलग जगहों पर छापा मारा. लखनऊ, वाराणसी, आजमगढ़ और बहराइच में छापेमारी की गई. इस दौरान PFI से जुड़े लोगों को ATS पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि, आशंका इस बात की है कि, पश्चिम में निकाय चुनाव में PFI कोई गड़बड़ी फैला सकती है. ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि, निकाय चुनाव की लड़ाई में PFI कहां से आई.