Mahoba में PM बोले यहां के कण-कण में वीरता विराजमान है...
ABP Ganga | 19 Nov 2021 04:35 PM (IST)
Mahoba में PM बोले यहां के कण-कण में वीरता विराजमान है...
1- PM Modi ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया . पीएम मोदी ने कहा कि किसान आंदोलन खत्म करें और अपने घर वापस लौटें. पीएम ने कहा कि शायद हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए.
2- राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.
3- यूपी चुनाव से पहले संतों का आशीर्वाद लेने मथुरा-वृंदावन पहुंचेंगे सतीश चंद्र मिश्रा. बसपा महासचिव संतों का करेंगे सम्मान. संतों के साथ ही करेंगे दोपहर का भोजन.