Bulandshahr में भाजपा विधायक ने पोकलेन मशीन चलाकर काली नदी की सफाई की
ABP Ganga | 24 Dec 2022 07:50 PM (IST)
बुलंदशहर में भाजपा विधायक ने पोकलेन मशीन चलाकर काली नदी की सफाई की... दरअसल, यहां नदी किनारे कुड़ा इकट्ठा हो जाने की वजह से नदी ओवर फ्लो करने लगती थी... ऐसे में आसपास के करीब 25 गावों में खेतों में नदी का पानी फैल जाता था... और किसानों की फसल बर्बाद हो जाती थी.. इसे लेकर स्थानीय किसानों ने विधायक प्रदीप चौधरी से शिकायत की थी... इसके बाद सदर विधायक ने मामले को विधानसभा में उठाया था... और आज ही खुद ही पोकलेन मशीन पर सवार होकर नदी की सफाई करते नजर आए...