मुझे नहीं लगता 1-2 साल तक कोई भर्तियां हो पाएंगी : Harish Rawat
ABP Ganga | 10 Sep 2022 09:26 AM (IST)
उत्तराखंड सरकारी की कैबिनेट बैठक में जिन 5 भर्ती परीक्षाओं को निरस्त करने का फैसला लिया गया है....उसको लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सवाल उठाया है....हरीश रावत ने कहा कि, सरकार की मंशा युवाओं को नौकरी देने की नहीं है....इस मुद्दे पर हरीश रावत से खास बातचीत की है एबीपी गंगा संवाददाता दानिश खान ने....
ये भी देखें : https://www.youtube.com/watch?v=JxSaJUNkVa8