2024 में अखिलेश का हार्ड हिंदुत्व भाजपा को कितना पहुंचाएगा नुकसान ! | 2024 Election | BJP Vs SP
ABP Ganga | 15 Jun 2023 04:52 PM (IST)
2024 का संग्राम अभी से ही कई मोर्चों पर लड़ा जा रहा है. हर दल अपने तरकश में अलग-अलग तीर लेकर मैदान में हैं. भाजपा विकास की तस्वीरों के साथ धार्मिक मुद्दों पर मुर्चेबंदी कर रही है. तो सपा ने भी हार्ड हिंदुत्व अपनाने का ऐलान किया है. M-Y समीकरण के साथ हिंदू वोटों को साधने की कोशिश में है. ऐसे में सवाल उठता है कि हिंदुत्व के कार्ड पर जनता किसके साथ जाएगी. भगवान राम किसे आशीर्वाद देंगे और इन सबके बीच यूपी में बसपा और कांग्रेस की भूमिका क्या रहेगी ?