Gautam Adani ने 2 हफ्तों में कितने लाख-करोड़ गंवा दिए ? | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 06 Feb 2023 10:26 PM (IST)
अडानी ग्रुप इन दिनों मुश्किल हालात से गुजर रहा है... एक तरफ जहां उसके शेयर हर रोज गिर रहे हैं... तो सड़क से लेकर संसद तक...सियासी घेराबंदी भी तेज है... आज कांग्रेस ने देश भर में अडानी ग्रुप के खिलाफ प्रदर्शन किया... राहुल गांधी ने सीधे सरकार पर सवाल उठाए... निष्पक्ष जांच की मांग की... उधर अडानी ग्रुप लगातार कह रहा है कि न्यूयॉर्क से जो रिपोर्ट आई है...वो झूठ के पुलिंदे से ज्यादा कुछ नहीं...