Honda Motors ने नई SUV Car से उठाया पर्दा, अगले साल तक Indian Market में दे सकती दस्तक
ABP Ganga | 13 Nov 2021 09:44 AM (IST)
हौंडा मोटर्स ने अपनी नई SUV कार से उठाया पर्दा। अगले साल तक इसके इंडियन मार्किट में लॉन्च होने की उम्मीद। भारत में मौजूदा दमदार गाड़ियों को टक्कर दे सकती है ये सुपर यूटिलिटी वेहिकल गाड़ी। बता दें कि इसमें 1.5 लीटर का इंजन होगा। आगे देखिए दिनभर की बड़ी खबरें फटाफट।