Cloudburst: Uttarakhand-Himachal में आसमानी तबाही, देहरादून-मंडी में भारी नुकसान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 12:34 PM (IST)
सितंबर महीने में लौटते मानसून ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही मचाई है। देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से तमसा नदी में बाढ़ आ गई, जिससे टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया। सहस्त्रधारा में कई गाड़ियां, दुकानें और होटल बह गए हैं। दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी भारी बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंडी के धर्मपुर बस स्टैंड में कई बसें बाढ़ में बह गईं। निहरी के बुरकटा गांव में लैंडस्लाइड से एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई और दो को सुरक्षित निकाला गया। एक होटल व्यवसायी ने बताया कि उनका 20 कमरों का होटल खत्म हो गया और 'जिंदगी भर की कमाई जब चली जाती है, इंसान को बड़ा दर्द होता है।' राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन कई इलाकों में सड़कें बंद होने से परेशानी बनी हुई है।