Cloudburst: Uttarakhand-Himachal में तबाही, कई लापता...SDRF का रेस्क्यू जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 03:34 PM (IST)
एक ओर जहाँ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही मची है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के महत्वपूर्ण क्षणों पर भी एक नजर. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से मलबा बाजारों और घरों में घुस गया और तमसा नदी उफान पर है. बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी और सुंदरनगर में भी बाढ़ और भूस्खलन ने कहर बरपाया है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. इन घटनाओं के बीच, प्रधानमंत्री मोदी के उन पलों को भी याद किया जा रहा है जिनमें अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, तेजस विमान में उनकी उड़ान, नामीबिया से चीतों का भारत आना और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन शामिल है.