Bulldozer Action के खिलाफ कल Supreme Court में सुनवाई | Pradesh@360
ABP Ganga | 15 Jun 2022 11:22 PM (IST)
यूपी में चल रही बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। यह सुनवाई जस्टिस ए एस बोपन्ना और विक्रम नाथ की बेंच करेगी। जमीयत ने कोर्ट से मांग की है कि वह यूपी सरकार को कार्रवाई रोकने का निर्देश दे। याचिका में कहा गया है कि बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के कार्रवाई हो रही है। साथ ही बुलडोज़र एक्शन के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी जमीयत ने की है। जमीयत की याचिका में कहा गया है कि बुलडोज़र एक्शन से पहले राज्य के मुख्यमंत्री, एडीजी और कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने इसे लेकर बयान दिए। इससे साफ है कि जानबूझकर कर एक पक्ष को निशाना बनाया गया है।