UP Nikay Chunav मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, आरक्षण पर पिछड़ा वर्ग आयोग की मांगी रिपोर्ट
ABP Ganga | 06 Apr 2023 10:52 AM (IST)
यूपी निकाय चुनाव मामले में होई कोर्ट ने पिछड़ा वर्ग आयोग को रिपोर्ट मांगी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने रिपोर्ट तलब की है. वही निकाय चुनाव में आरक्षण संबंधी अधिसूचना को चुनौती देने वाली एक याचिका पर रिपोर्ट तलब की गई है. बता दें की याचिका में 30 मार्च को आरक्षित सीटों के लिए जारी अधिसूचना में लखीमपुर के पंचायत निघासन की सीट आरक्षित किए जाने को चुनौती दी गई है.