Haryana News: सुसाइड नोट में बड़े खुलासे, पत्नी ने DGP-SP पर लगाए गंभीर आरोप! IPS Suicide Case
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 12:58 AM (IST)
आईपीएस वी. पूरन के सुसाइड केस में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उनके आठ पन्नों के सुसाइड नोट में कई बड़े अधिकारियों के नाम लिखे हैं। नोट में जाति आधारित भेदभाव, सार्वजनिक बेइज्जती, मानसिक प्रताड़ना और अत्याचार का जिक्र है। पूरन को पिता की मौत से पहले उनसे मिलने के लिए छुट्टी नहीं दी गई थी। पोस्टिंग में भेदभाव, एसीआर में गड़बड़ी, सरकारी आवास और गाड़ी देने में पक्षपात के आरोप भी लगाए गए हैं। पूरन की आईएएस पत्नी हम नीत ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक लेटर भी दिया है। हम नीत का आरोप है कि डी जीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी बिचारिया ने उनके पति को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, "मेरे पति को रिश्वत के झूठे केस में फंसाने की साजिश डी जीपी शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर रची गई थी।" शिकायत के बावजूद चंडीगढ़ पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। पत्नी ने डी जीपी और एस पी की गिरफ्तारी की मांग की है ताकि सबूत मिटाए न जा सकें।