एक्सप्लोरर
AC Blast: Faridabad में AC आग से 3 की मौत, पूरा घर राख...बेटे ने कैसे जान बचाई?
हरियाणा के Faridabad की Green Field Colony में बीती रात एक घर में AC में आग लगने से भीषण हादसा हो गया। इस घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों और उनके पालतू डॉग की दम घुटने से मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, आग स्प्लिट AC में शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, "मेरा घर तो सारा बर्बाद हो गया, तू छतरी बची कोई सामान नहीं बचा।" आग पहले फ्लोर पर लगी थी, जिससे दूसरे फ्लोर पर रहने वाले सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान छत की तरफ भागे, लेकिन छत पर ताला लगा होने के कारण वहीं फंस गए और दम घुटने से उनकी जान चली गई। परिवार का बेटा आर्यन छलांग लगाकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। इस हादसे के बाद AC की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल उठ रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, AC की समय पर सर्विसिंग, फिल्टर की सफाई, 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना और सही तार का उपयोग करना ऐसे हादसों से बचने के लिए बेहद जरूरी है।
और देखें























