Haridwar Panchayat chunav : मतगणना जारी...ग्राम प्रधान के 65 सीटों के नतीजे घोषित
ABP Ganga | 28 Sep 2022 09:09 PM (IST)
हरिद्वार में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी. ग्राम प्रधान के 65 सीटों के नतीजे घोषित. हरिद्वार जिले में ग्राम प्रधान की 318 सीटें. 2 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे ग्राम प्रधान. ग्राम प्रधान की कुल 316 सीटों पर हुआ था मतदान. बीडीसी की 14 सीटों पर परिणाण हुआ घोषित. बीडीसी की कुल 221 सीटें. 3 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे बीडीसी सदस्य. अभी तक जिला पंचायत की एक भी सीट पर नहीं आया रिजल्ट. हरिद्वार जिले में जिला पंचायत की कुल 44 सीटें. सुबह 8 बजे से जारी है पंचायत चुनाव की मतगणना.