Umesh Pal की हत्या के बाद कौशांबी में रुका था Guddu Muslim, मिला बहुत बड़ा सुराग
ABP Ganga | 08 May 2023 11:11 AM (IST)
प्रयागराज- उमेश हत्याकांड में आरोपी गुड्डू मुस्लिम से जुड़ी खबर
उमेश पाल की हत्या के बाद कौशांबी में रुका था गुड्डू मुस्लिम
कई दिनों तक कौशांबी के अवधन गांव में गुड्डू मुस्लिम ने ली थी पनाह
इसी गांव के एक फार्म हाउस में कई दिनों तक रुका हुआ था गुड्डू मुस्लिम
अतीक अहमद के बेहद करीबी शमीम और नसीम का है यह फार्म हाउस
शमीम और नसीम दोनों सगे भाई हैं
पड़ोस के गांव का एक प्रधान भी पनाह देने में था शामिल