बाहुबलियों के लिए छोड़ा मैदान, UP MLC चुनाव में शुरू हुआ घमासान | UP BJP New Cabinet
ABP Ganga | 20 Mar 2022 09:09 PM (IST)
UP Cabinet : उत्तरप्रदेश में चुनाव के बाद अब सरकार बनाने और उसमें सदन में अपनी पकड़ मजबूत रखने की जंग तेज हो चुकी है. BJP और SP दोनों ने अपने-अपने कद्दावर नेताओं को मैदान में उतारा है. ताकि विधान परिषद में दबदबा बरकरार रखा जा सके. बड़े-बड़े बाहुबली मैदान में है, जिनके ऊपर कई पार्टियों ने दांव आजमाया है. विधानसभा का चुनाव हारने के बाद विधान परिषद के चुनाव में अखिलेश यादव की टीम ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सपा ने 36 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट शामिल जारी की है. प्रोटेम स्पीकर बनाने की रेस में भी कई चेहरे दौड़ रहे हैं. देखें video -