Gorakhpur Temple Case: शातिर मुर्तजा का 'माइंड गेम' हुआ खत्म !
ABP Ganga | 16 Apr 2022 07:12 PM (IST)
अब बात करते हैं...गोरखपुर हमले के शातिर आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी की...। जिसने माइंग गेम से खुद को बेकसूर साबित करने की खूब कोशिशें की...। जिसके पिता ने भी मानसिक तौर पर बीमार होने की थ्योरी को आगे बढ़ाया...। लेकिन मुर्तजा की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. क्योंकि गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को आतंकी घोषित कर दिया गया है...ATS ने उसके ऊपर 'UAPA' एक्ट लगाया है... साथ ही ACJM फर्स्ट कोर्ट में केस ट्रांसफर कराने की अर्जी दी है..