Gola Gokaran nath की उपचुनावी चक्रव्यूह!, कौन पास करेगा उपचुनाव की अग्निपरीक्षा ?
ABP Ganga | 28 Oct 2022 11:08 PM (IST)
Gola Gokaran nath की उपचुनावी चक्रव्यूह!, कौन पास करेगा उपचुनाव की अग्निपरीक्षा ? बता दें गोला गोकर्णनाथ सीट पर होने वाले है उपचुनाव जिसमें 3 नवंबर की होगी वोटिंग और 6 नवंबर को आएंगे नतीजे, ऐसे में कौन किसको देगा टक्कर ? क्या सपा अपनी पिछली हार का बदला ले पाएगी ?